menu svg image

AQUARIUS

आज का राशिफल

Aquarius Aquarius (कुंभ) (जिनका नाम दि, चा, झ, थ से शुरू होता है)
निर्णय न ले पाने की स्थिति नुकसानदायी हो सकती है, किसी से भी बातचीत में सावधानी बरते अन्यथा टकराव हो सकता है, मांगलिक कार्यो में खर्च की रूप - रेखा बन सकती है

शुभ रंग : लाल || शुभ नंबर : 19

  • 30%

    स्वास्थ

  • 80%

    धन सम्पत्ति

  • 80%

    परिवार

  • 20%

    प्रेम

  • 20%

    व्यवसाय

  • 20%

    वैवाहिक जीवन

अपनी कुंडली बनवाने के लिए और जीवन में आई हर समस्या के समाधान के लिए अभी हमसे संपर्क करें

(+91) 7800038342 , (+91) 7905007376

कुम्भ राशि वालों के लिए भवन - भूमि वाहन खरीदने के योग बनते हुए दिख रहे हैं। अपने शारीरिक स्वास्थ का ध्यान रखें, शारीरिक स्वास्थ बिगड़ सकता हैं। घर - परिवार में व्यर्थ के विवाद हो सकते हैं , तो वाद - विवाद से बचने का प्रयास करें कहा वाद - विवाद करना हैं और कहा नहीं इस बात का ध्यान रखें और अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। आर्थिक दृष्टि से समय अच्छा रहेगा, नौकरी लगना चाहते हैं , बिजनेश में कोई डील फाइनल करना चाहते हैं , तो उसमे भी आपको सफलता मिलेगी। चिंता तनाव की स्थति बन सकती हैं मन तनाव में रह सकता हैं , चिंता तनाव से निकलने के लिए मेडिटेसन करें।

शुभ रंग : सिल्वर सफ़ेद || शुभ नंबर : 2

  • 88%

    स्वास्थ

  • 65%

    धन सम्पत्ति

  • 98%

    परिवार

  • 78%

    प्रेम

  • 76%

    व्यवसाय

  • 75%

    वैवाहिक जीवन

अपनी कुंडली बनवाने के लिए और जीवन में आई हर समस्या के समाधान के लिए अभी हमसे संपर्क करें

(+91) 7800038342 , (+91) 7905007376

स्वास्थ्य: यह महीना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से शुरुआत में कुछ कमज़ोर रह सकता है। मंगल और शुक्र के द्वादश भाव में और द्वितीय भाव में राहु की उपस्थिति होने के कारण स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आ सकती है। आपकी राशि के स्वामी शनि महाराज अस्त अवस्था में रहेंगे और उनके साथ सूर्य और बुध भी स्थित होंगे जिसके कारण स्वास्थ्य में गड़बड़ी हो सकती है। आपको तेज बुखार, सिर दर्द या बदन दर्द या जोड़ों में दर्द की शिकायत हो सकती है। 18 मार्च से शनि अपनी अस्त अवस्था समाप्त कर देंगे और उससे पूर्व ही 14 मार्च को सूर्य मीन राशि में चले जाएंगे। इससे आपको स्वास्थ्य में लाभ होना शुरू होगा। हालांकि मंगल, शनि के साथ प्रथम भाव में आ जाएंगे जिससे आपको एनीमिया, अनियमित रक्तचाप या किसी प्रकार की चोट लगने की स्थिति बन सकती है, लेकिन इसके बाद आपका स्वास्थ्य धीरे-धीरे सुधरने लगेगा। कैरियर: करियर के दृष्टिकोण से महीने की शुरुआत में दशम भाव के स्वामी मंगल महाराज द्वादश भाव में उच्च राशिगत होकर रहेंगे जिसके कारण आपको विदेश जाने का मौका मिल सकता है। काम के सिलसिले में लंबी यात्राएं करने से आपको लाभ होगा। आप काफी व्यस्त भी रहेंगे। कुछ खर्च भी होंगे लेकिन आप अपने काम में मजबूती से डटे रहेंगे और आपकी यही काबिलियत आपको दूसरे लोगों से आगे रखेगी। इससे आपको कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी। व्यापार कर रहे जातकों के लिए महीने की शुरुआत अनुकूल है। सप्तम भाव के स्वामी सूर्य महाराज सप्तम भाव पर पूर्ण दृष्टि डालेंगे जिससे व्यापार को लाभ होगा। विदेशी और सरकारी क्षेत्र से आपको लाभ होने के प्रबल योग बनेंगे। हालांकि शनि के साथ सूर्य का होना बीच-बीच में कुछ अड़चनें भी पैदा करेगा। इसके बाद सूर्य द्वितीय भाव में चले जाएंगे। जहां पहले से ही राहु विराजमान हैं और मंगल, शनि के साथ संयुक्त होकर आपके सप्तम भाव को देखेंगे जिससे व्यवसाय में कुछ समस्याएं आएंगी। व्यावसायिक साझेदार से संबंध बिगड़ सकते हैं इसलिए थोड़ी सावधानी रखें और इस महीने कोई बड़ा निर्णय लेने से बचें। व्यक्तिगत संबंध: यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं तो महीने की शुरुआत अच्छी रहेगी। पंचम भाव के स्वामी बुध महाराज आपके ही प्रथम भाव में विराजमान रहेंगे जिससे आप अपने प्रेम संबंधों को खुलकर स्वीकार करेंगे और उन पर बेबाकी से बातचीत करेंगे। आप निडर रहेंगे और अपने प्रेम जीवन को लेकर बहुत ज्यादा मजबूत महसूस करेंगे। आप जिन से प्यार करते हैं, उनसे अपने दिल के विचार स्पष्ट रूप से कहेंगे और उनसे विवाह की बात भी कर सकते हैं। हालांकि इसमें कुछ विलंब हो सकता है लेकिन आपका प्रस्ताव स्वीकार हो सकता है। विवाहित जातकों की बात करें तो यह महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। शनि, सूर्य तथा मंगल का संयुक्त प्रभाव आपके सप्तम भाव पर होने के कारण आप और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। आपसी मनमुटाव हो सकते हैं और अहम का टकराव हो सकता है। हालांकि दूसरी तरफ पूरे महीने तीसरे भाव में बैठे देव गुरु बृहस्पति की पंचम दृष्टि सप्तम भाव पर होने के कारण आपके वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं के बावजूद भी आपका रिश्ता विधिवत चलता रहेगा और आप अपने रिश्ते को संभालने में कामयाब रहेंगे। सलाह: रविवार के दिन बैल को गुड़ खिलाएं। रात को सोते समय अपने सिर के पास तांबे के लोटे में थोड़ा जल रखें और सुबह उठकर उसे किसी लाल फूल वाले पौधे में चढ़ा दें। अपने घर वालों के लिए प्रतिदिन कुछ रसीला मीठा खाने का प्रबंध करें और खुद भी साथ में खाएं। उत्तम गुणवत्ता वाला ओपल रत्न चांदी के अंगूठी में जड़वाकर शुक्रवार के दिन अनामिका उंगली में धारण करें। सामान्य: कुंभ राशि में जन्मे जातकों के लिए मार्च 2024 का महीना औसत रूप से फलदायी रहने वाला है। विदेश यात्रा के प्रबल योग बनेंगे जिससे आपके ऊपर खर्च की तलवार लटकी रहने की आशंका है। आप प्रेम संबंधों में मधुरता के चलते खुलकर खर्च करेंगे और अत्यधिक वासनात्मक विचारों के कारण शारीरिक समस्याएं भी सामने आ सकती हैं। किसी बात को लेकर मानहानि न हो, इसका भी आपको ध्यान रखना होगा। धन लाभ होने के योग भी बनेंगे। भाई-बहनों का सहयोग भी मिलेगा। आपके प्रेम संबंध मधुर रहेंगे जबकि वैवाहिक जीवन में कुछ समस्याएं आ सकती हैं। करियर के दृष्टिकोण से यह महीना औसत रहेगा। वित्त: यदि आपकी आर्थिक स्थिति को देखें तो महीने की शुरुआत में ही शुक्र और मंगल एक साथ द्वादश भाव में विराजमान होंगे जिसके परिणामस्वरूप आपके खर्च बहुत ज्यादा हो सकते हैं। आप दिल खोल कर अपनी खुशी से खर्च करेंगे और दोनों हाथों से धन लुटाएंगे। इससे आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है। आपको विदेश जाने में भी सफलता मिल सकती है इसलिए विदेश यात्रा पर भी अच्छा धन खर्च हो सकता है। आपको धन का सदुपयोग करने पर ध्यान देना चाहिए। राहु का दूसरे भाव पर प्रभाव होने से धन संचय करने में भी कुछ समस्याएं आ सकती हैं और आपका धन बिना किसी वजह के व्यय हो सकता है। इस महीने आमदनी कम और खर्चा अधिक रह सकता है जिस पर आपको ध्यान देना होगा। हालांकि देव गुरु बृहस्पति एकादश भाव को तथा सप्तम भाव को देखेंगे जिससे व्यापार से और निजी प्रयासों से आपको धन लाभ हो सकता है। बस आपको अपने खर्च को नियंत्रण में रखना होगा, तभी आप अच्छी आर्थिक स्थिति देख पाएंगे, अन्यथा आप का संघर्ष बढ़ेगा। मित्र एवं परिवार: यह महीना पारिवारिक रूप से औसत रहेगा। दूसरे भाव में राहु विराजमान होने के कारण आप जो कहेंगे, वह करेंगे नहीं। अपनी बातों से दूसरे को प्रभावित करने का प्रयास करेंगे। हालांकि इससे कई बार समस्या सुलझ भी जाएगी लेकिन बाद में बिगड़ भी सकती है। अपनी इस आदत पर ध्यान दें। चतुर्थ भाव के स्वामी शुक्र महाराज द्वादश भाव में विराजमान हैं और 7 तारीख को प्रथम भाव में आ जाएंगे। इससे परिवार में आपका कद बढ़ेगा। परिवार में आपको सम्मान की नजरों से देखा जाएगा। माता और पिता का स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा जिससे आपकी चिंताएं कम होंगी। भाई-बहनों का पूरा सहयोग आपके साथ रहेगा। वह हर काम में और हर सुख-दुख में आपका साथ देंगे। इससे आपको बल मिलेगा और आपका जीवन उनके प्रेम से और भी बेहतर हो जाएगा। आपके कामों में उनकी मदद आपको और बढ़िया करने के लिए प्रेरित करेगी।

शुभ रंग : || शुभ नंबर :

  • 88%

    स्वास्थ

  • 65%

    धन सम्पत्ति

  • 98%

    परिवार

  • 78%

    प्रेम

  • 76%

    व्यवसाय

  • %

    वैवाहिक जीवन

अपनी कुंडली बनवाने के लिए और जीवन में आई हर समस्या के समाधान के लिए अभी हमसे संपर्क करें

(+91) 7800038342 , (+91) 7905007376

वैवाहिक चर्चो में सफलता मिलेगी या विवाह तय हो सकता है। बनते हुए कार्यो में किसी कारण वस् बढ़ा उत्पन्न हो सकती है अतः समय पर कार्य ना पूर्ण होने से तनाव की परिस्थियाँ उत्पन्न हो सकती है। नए सम्पर्क स्थापित होंगे।

शुभ रंग : || शुभ नंबर :

  • 88%

    स्वास्थ

  • 65%

    धन सम्पत्ति

  • 98%

    परिवार

  • 78%

    प्रेम

  • 76%

    व्यवसाय

  • %

    वैवाहिक जीवन

अपनी कुंडली बनवाने के लिए और जीवन में आई हर समस्या के समाधान के लिए अभी हमसे संपर्क करें

(+91) 7800038342 , (+91) 7905007376