menu svg image

GEMINI

आज का राशिफल

Gemini Gemini (मिथुन) (जिनका नाम दि, चा, झ, थ से शुरू होता है)
ऑफिस या कार्यस्थल पर टकराव कि परिस्थितिया उत्पन्न हो सकती है मन में पुरानी बातों को रखने से रिश्तो में दरार आ सकती है पुराने मित्रो से मुलाकात सुखद रहेगी

शुभ रंग : लाल || शुभ नंबर : 7

  • 80%

    स्वास्थ

  • 30%

    धन सम्पत्ति

  • 80%

    परिवार

  • 30%

    प्रेम

  • 30%

    व्यवसाय

  • 30%

    वैवाहिक जीवन

अपनी कुंडली बनवाने के लिए और जीवन में आई हर समस्या के समाधान के लिए अभी हमसे संपर्क करें

(+91) 7800038342 , (+91) 7905007376

मिथुन राशि वालो पर जिम्मेदारियाँ बढ़ने के योग हैं। तो आपको इन जिमेदारियो से भागना नहीं हैं। जिम्मेदारी बढ़ेगी तो वर्क लोड और प्रेसर भी आएगा और मानसिक दबाव भी बढ़ेगा एवं मान - सामान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आप इस समय केवल मेहनत करें सफलता अवस्य मिलेगी। पारिवारिक दृष्टि कोण से समय बहुत अच्छा हैं परिवार का भरपूर सहयोग मिलेगा। पारिवारिक सम्बन्ध मजबूत होंगे, घर परिवार में कही कोई मत भेद चल रहे थे तो वह भी समाप्त होंगे शारीरिक स्वास्थ गड़बड़ हो सकता हैं अतः शारीरिक स्वास्थ का ध्यान रखे। २१ बार ॐ नमो नारणाय का प्रति दिन जाप करें

शुभ रंग : केसरिया /पीला || शुभ नंबर : 3

  • 72%

    स्वास्थ

  • 35%

    धन सम्पत्ति

  • 58%

    परिवार

  • 69%

    प्रेम

  • 88%

    व्यवसाय

  • 88%

    वैवाहिक जीवन

अपनी कुंडली बनवाने के लिए और जीवन में आई हर समस्या के समाधान के लिए अभी हमसे संपर्क करें

(+91) 7800038342 , (+91) 7905007376

स्वास्थ्य:- यह महीना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से थोड़ा ध्यान देने वाला होगा। महीने की शुरुआत में मंगल और शुक्र के अष्टम भाव और सूर्य, शनि तथा बुध के नवम भाव में होने से स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं। कोई गुप्त समस्याएं आपकी दिनचर्या को प्रभावित कर सकती हैं और आपका शारीरिक स्वास्थ्य पीड़ित हो सकता है। इनसे बचने के लिए ज्यादा वासनात्मक विचारों से दूर रहें और संतुलित जीवन बिताएं। किसी तरह की चोट लगने से भी इनकार नहीं किया जा सकता है इसलिए वाहन भी सावधानीपूर्वक चलाएं। महीने का उत्तरार्ध अपेक्षाकृत अनुकूल रहेगा और तब स्वास्थ्य में सुधार दिखाई देगा। कैरियर: - करियर के दृष्टिकोण से आपके लिए मार्च का महीना अच्छा रहने वाला है। दशम भाव में पूरे महीने राहु महाराज उपस्थित रहकर आपकी परेशानियों का हल निकालने में मदद करेंगे। आपके करियर में जो भी चुनौतियां आएंगी, आप अपने कार्य क्षेत्र में उन चुनौतियों का आसानी से हल निकाल पाएंगे जिससे आपके प्रदर्शन में सुधार होगा और नौकरी में आप की स्थिति प्रबल होगी। आपका विश्वास अपने ऊपर और अपने काम पर बढ़ेगा जिससे आप अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे और नौकरी में आपकी स्थिति अनुकूल रहेगी। हालांकि 14 तारीख को सूर्य के दशम भाव में राहु के साथ आ जाने के बाद आपको थोड़ी सावधानी रखनी होगी क्योंकि इस दौरान कोई मिथ्या आरोप आपके ऊपर लग सकता है या आपकी मानहानि हो सकती है इसलिए कार्य क्षेत्र में अपना काम बेहतर करने की कोशिश करें। व्यापार करने वाले जातकों के लिए यह महीना अनुकूल रहने की प्रबल संभावना है। सप्तम भाव के स्वामी देव गुरु बृहस्पति एकादश भाव में विराजमान होकर पंचम भाव, तृतीय भाव और सप्तम भाव को देखेंगे जिससे व्यापार में अच्छी उन्नति के योग बनेंगे। यदि आप व्यावसायिक साझेदारी में काम करते हैं तो यह महीना आपको व्यापार में और भी अच्छी सफलता देगा। आप इस महीने व्यापार का विस्तार करने में भी कामयाब हो सकते हैं। व्यक्तिगत संबंध: - यदि आपके प्रेम संबंधों की चर्चा की जाए तो महीने की शुरुआत बहुत अच्छी रहेगी या यूं कहें कि पूरा महीना ही आपको सफलता प्रदान कर सकता है। देव गुरु बृहस्पति एकादश भाव में बैठकर आपके पंचम और सप्तम भाव को एक साथ देखेंगे जिससे आपका प्रेम जीवन अच्छा रहेगा। आप अपने प्रेम जीवन का भरपूर लुत्फ लेंगे। अपने प्रियतम को विवाह के लिए प्रस्ताव भी दे सकते हैं। आपके प्रेम विवाह के योग भी बन सकते हैं और इसके लिए परिवार के लोगों की सहमति भी प्राप्त हो सकती है इसलिए यह महीना आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं और उससे आगे बढ़ाना चाहते हैं तो इस महीने का पूरा सदुपयोग करें और अपने रिश्ते को आगे बढ़ाएं। विवाहित जातकों के लिए और भी अच्छा समय है। उन्हें संतान प्राप्ति का सुखद समाचार मिल सकता है। कुंवारे लोगों की शादी हो सकती है। विवाहित जातकों को अपने वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। उनके माध्यम से धन लाभ भी हो सकता है। समाज में ख्याति बढ़ेगी और आपका रिश्ता सुचारू रूप से चलता रहेगा। हालांकि कुंडली के अष्टम भाव में मंगल के शुक्र के साथ होने से आप कुछ समय के लिए विवाहेतर संबंधों की ओर भी बढ़ सकते हैं। इनसे बचकर रहने की कोशिश करें और ससुराल के लोगों से भी अच्छा सामंजस्य बनाए रखें और अच्छी बातचीत करें। सलाह: - आपको बुधवार के दिन श्री विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का नियमित पाठ करना चाहिए। मंगलवार के दिन हनुमान जी को चार केले अर्पित करें। राहु की कृपा प्राप्त करने के लिए और अशुभ प्रभाव से बचने के लिए श्री दुर्गा चालीसा का पाठ अवश्य करें। आपको रविवार के दिन बैल को गुड़ खिलाना चाहिए। सामान्य: - यह मार्च का महीना आपके लिए कुछ नई सौगातें लेकर आने वाला है। आपके लिए लंबी यात्राओं के योग बनेंगे। यात्राएं आपको थका भी देंगी और शारीरिक रूप से कुछ परेशानी भी दे सकती हैं लेकिन आपके काम बनाने वाली होंगी। व्यापार में उन्नति के योग बनेंगे जो कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने वाले होंगे। कुछ धार्मिक स्थलों की यात्रा भी आपको सुख देगी। भाई-बहनों और मित्रों के साथ घूमने-फिरने के योग भी बनेंगे। विदेश यात्रा की योजना सफल हो सकती है। पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थितियां रहेंगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। ज्यादा वासनात्मक विचारों में लिप्त रहना आपको स्वास्थ्य समस्याएं दे सकता है। वित्त:- आर्थिक दृष्टिकोण से देखें तो यह महीना शुरुआत में उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। मंगल और शुक्र जैसे ग्रह अष्टम भाव में रहकर आपके लिए कुछ ऐसे खर्चे उत्पन्न करेंगे जिनके बारे में आपने ज्यादा सोच विचार नहीं किया होगा। यह खर्चे आपसी सुख के लिए भी हो सकते हैं और कुछ छुपी हुई चीजों के लिए भी लेकिन इनसे आपका खर्च बढ़ सकता है और आपकी आर्थिक स्थिति पर दबाव आ सकता है लेकिन देव गुरु बृहस्पति एकादश भाव में रहकर निरंतर आप को आर्थिक लाभ प्रदान करते रहेंगे। इनके साथ ही शनि महाराज भी नवम भाव में स्थित होकर आपके एकादश भाव को पूर्ण दृष्टि से देखेंगे जिस से लंबी यात्राओं से लाभ होगा। भाग्य का सहारा मिलने से भी आपको लाभ प्राप्त हो सकता है और आपकी आर्थिक स्थिति बढ़िया होगी। मित्र एवं परिवार:- महीना पारिवारिक जीवन के लिए कुछ तनावपूर्ण रह सकता है। हालांकि भाई-बहनों से आपका अच्छा सामंजस्य रहेगा। बृहस्पति महाराज की कृपा पंचम, तृतीय भाव तथा सप्तम भाव पर होने से जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। भाई-बहनों को भी आप प्रेम भरी दृष्टि से देखेंगे। प्रियजनों से आपके संबंध सुधरेंगे लेकिन पारिवारिक स्थितियों में उतार-चढ़ाव रहेगा। राहु और केतु के दशम और चतुर्थ भाव में बने रहने के कारण माता-पिता का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है इसलिए आपको उनका भी ध्यान रखना होगा। परिवार में कुछ अशांति का माहौल रह सकता है जो 14 तारीख को सूर्य के दशम में आने के बाद और बढ़ सकता है। इस दौरान पिताजी को बड़ी स्वास्थ्य समस्या परेशान कर सकती है इसलिए उनका विशेष रूप से ख्याल रखें। आपका अधिक समय परिस्थितियों को संभालने में बीत सकता है लेकिन आपको परिस्थितियों के आगे हार नहीं माननी चाहिए।

शुभ रंग : || शुभ नंबर :

  • 72%

    स्वास्थ

  • 35%

    धन सम्पत्ति

  • 58%

    परिवार

  • 69%

    प्रेम

  • 88%

    व्यवसाय

  • %

    वैवाहिक जीवन

अपनी कुंडली बनवाने के लिए और जीवन में आई हर समस्या के समाधान के लिए अभी हमसे संपर्क करें

(+91) 7800038342 , (+91) 7905007376

मित्रों के साथ समय बिता सकते है जो काफी मौज मस्ती भरा रहेगा। विद्यार्थयों को उच्च अध्यन के लिए मार्गदर्सन प्राप्त होगा। शत्रुओ से सावधान रहे वो आपके खिलाफ खड्यंत्र कर सकते है। और लेन देन सम्बन्धी आरोप भी लग सकते है।

शुभ रंग : || शुभ नंबर :

  • 72%

    स्वास्थ

  • 35%

    धन सम्पत्ति

  • 58%

    परिवार

  • 69%

    प्रेम

  • 88%

    व्यवसाय

  • %

    वैवाहिक जीवन

अपनी कुंडली बनवाने के लिए और जीवन में आई हर समस्या के समाधान के लिए अभी हमसे संपर्क करें

(+91) 7800038342 , (+91) 7905007376