menu svg image

CANCER

आज का राशिफल

Cancer Cancer (कर्क) (जिनका नाम दि, चा, झ, थ से शुरू होता है)
किसी भी तरह के द्वन्द्व या विरोध से बचें, क्योंकि आपकी सेहत पर इसका बुरा असर होगा। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। जिसके साथ आप रहते हैं, उससे वाद-विवाद करने से बचें। यदि कोई समस्या है, तो उसे शान्ति से बातचीत करके सुलझाएँ।

शुभ रंग : लाल || शुभ नंबर : 8

  • 30%

    स्वास्थ

  • 30%

    धन सम्पत्ति

  • 80%

    परिवार

  • 50%

    प्रेम

  • 30%

    व्यवसाय

  • 70%

    वैवाहिक जीवन

अपनी कुंडली बनवाने के लिए और जीवन में आई हर समस्या के समाधान के लिए अभी हमसे संपर्क करें

(+91) 7800038342 , (+91) 7905007376

कर्क राशि वालो के नए दोस्त बनेगी ,नए रिस्तेदार बनेंगे, नए लोगो से मिलना - जुलना हो सकता है, इस वक्त आप मस्ती करेंगे। मस्ती करने के चलते आप नए दोस्त बना सकते है परन्तु किसी से निजी बातों को साझा न करें क्योकि यह वक्त किसी पर भी बहुत ज्यादा भरोसा करने का नहीं है , नए लोगो पर तो बिलकुल विश्वास न करें। अपनी गुप्त बाते या पेपर बैंक ओटी पी आदि महगी अमूल्य वस्तुओ का ध्यान रक्खे, गुम या चोरी हो सकती हैं। नौकरी - व्यापार , प्रोफेसनल की दृष्टि से समय उत्तम हैं प्रतिष्ठा में धन में वृद्धि होगी।

शुभ रंग : पारदर्शी गुलाबी || शुभ नंबर : 6

  • 68%

    स्वास्थ

  • 59%

    धन सम्पत्ति

  • 74%

    परिवार

  • 95%

    प्रेम

  • 85%

    व्यवसाय

  • 70%

    वैवाहिक जीवन

अपनी कुंडली बनवाने के लिए और जीवन में आई हर समस्या के समाधान के लिए अभी हमसे संपर्क करें

(+91) 7800038342 , (+91) 7905007376

स्वास्थ्य: - यह महीना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कमज़ोर रहने की संभावना है। महीने की शुरुआत में मंगल और शुक्र आपके सप्तम भाव में और सूर्य, शनि तथा बुध अष्टम भाव में विराजमान होकर स्वास्थ्य को समस्याग्रस्त बना रहे हैं। आपको अपनी दिनचर्या, अपने खान-पान और अपने रहन-सहन पर ध्यान देना होगा क्योंकि इन्हीं की वजह से आपको शारीरिक समस्याएं इस महीने परेशान कर सकती हैं। मंगल और शुक्र महीने के उत्तरार्ध में आपके अष्टम भाव में शनि के साथ बैठे होने के कारण स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ सकती हैं इसलिए किसी भी छोटी से छोटी समस्या को नज़रअंदाज़ न करें और तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें ताकि आप किसी बड़ी बीमारी की चपेट में आने से बच सकें। स्वास्थ्य को उत्तम बनाने के लिए तरल पदार्थों का सेवन करें और भरपूर नींद लें। कैरियर: - करियर के दृष्टिकोण से मार्च का महीना आपके लिए अनुकूल रहेगा। देव गुरु बृहस्पति पूरे महीने आपके दशम भाव में बने रहेंगे। इससे आपको अपने करियर में अनुकूल परिणामों की प्राप्ति होगी। आपका अनुभव और आपकी कार्यक्षमता आपकी पहचान बनेगी। आपके अनुभव से प्रेरणा लेकर लोग और भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे जिससे आपको प्रशंसा भी प्राप्त होगी और आप लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे। मंगल के दशम भाव से दशम भाव अर्थात् सप्तम भाव में उच्च राशिगत होकर रहने से आपको अपनी नौकरी में उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है यानी कि आपकी पदोन्नति होने के योग बन सकते हैं, लेकिन 15 मार्च से मंगल के कुंभ राशि में आपके अष्टम भाव में आने से करियर में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। कुछ विरोधी आपको परेशान कर सकते हैं इसलिए अपने काम पर ज्यादा ध्यान दें। व्यापार करने वाले जातकों के लिए महीने की शुरुआत अनुकूल रहेगी। व्यापार में सफलता के योग बनेंगे। आपकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी। व्यापार में किसी खास से निकटता अनुभव हो सकती है। व्यावसायिक साझेदारों से भी आपके संबंध मधुर बने रहेंगे। महीने का उत्तरार्ध अपेक्षाकृत कुछ चुनौतियां लेकर आएगा। आपको व्यवसाय में निवेश के लिए तैयार रहना चाहिए लेकिन वह आपके फायदे के लिए होगा। व्यक्तिगत संबंध: -यदि प्रेम संबंधों की दृष्टि से देखा जाए तो इस महीने की शुरुआत बहुत अच्छी रहेगी। सप्तम भाव में उच्च होकर मंगल महाराज जो कि आपके पंचम भाव के स्वामी भी हैं, आपके प्रेम संबंधों को नई ऊर्जा प्रदान करेंगे। आप अपने प्रेम संबंध को अगले दिशा में बढ़ाने की कोशिश करेंगे और आप जिन से प्यार करते हैं, उनसे विवाह करना चाहेंगे और इसके लिए काफी प्रयास भी करेंगे। आप में से कुछ लोगों का प्रेम विवाह भी हो सकता है। पहले से ही विवाहित जातकों के लिए यह महीना बहुत खूबसूरत रहेगा। महीने की शुरुआत में आप और आपके जीवनसाथी के मध्य भरपूर रोमांस, प्यार और साथ में घूमने-फिरने की जैसी अच्छी स्थितियां रहेंगी। हालांकि 15 मार्च से मंगल महाराज आपके अष्टम भाव में चले जाएंगे जिससे आपके ससुराल में कुछ समस्याएं हो सकती हैं और आप और आपके जीवन साथी उनको लेकर थोड़े परेशान दिखाई दे सकते हैं। आपको ससुराल भी जाना पड़ सकता है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य को भी कष्ट हो सकता है इसलिए उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें। हालांकि रिश्तों की अहमियत समझने के लिए यह समय अच्छा रहेगा। सलाह: - आपको शनिवार के दिन छाया दान करना चाहिए। बुधवार के दिन किसी मंदिर में शाम के समय काले तिल का दान करें। मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमान जी को चार केले अर्पित करें। आपके लिए मंगलवार का व्रत रखना भी लाभदायक रहेगा। सामान्य: - यह मार्च का महीना आपके करियर के क्षेत्र में बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको अपने करियर में अच्छी सफलता प्राप्त होगी और आप अच्छी नीतियों को छूने की कोशिश में सफल होंगे। वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा जिससे आप अपने वैवाहिक जीवन का लुत्फ लेंगे। प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव की स्थितियां बनी रहने की संभावना है। इस महीने स्वास्थ्य का विशेषकर महीने के पूर्वार्ध में स्वास्थ्य का ध्यान रखना बेहद आवश्यक होगा। यदि आप विदेश जाना चाहते हैं तो उसके लिए प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है। विद्यार्थियों को समस्याओं के साथ सफलता मिल सकती है। अपने दोस्तों के साथ अच्छा सामंजस्य बनाए रखना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। वित्त: - आर्थिक दृष्टिकोण से देखें तो, इस महीने की शुरुआत कमज़ोर रहेगी। बुध, सूर्य और शनि आपके अष्टम भाव में रहकर खर्च में बढ़ोतरी करेंगे। आपको अप्रत्याशित व्यय करने होंगे जिनकी आपने कल्पना नहीं की थी। आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आर्थिक तौर पर बड़ा निर्णय लेने के लिए यह समय अच्छा नहीं है। किसी भी तरह का व्यावसायिक निवेश करने से बचें। 15 मार्च को मंगल और उससे पहले 7 मार्च को शुक्र दोनों ही अष्टम भाव में शनि के साथ स्थित होंगे इसलिए यह महीना आर्थिक रूप से निवेश करने के लिए ज्यादा अनुकूल नहीं है, सावधानी बरतना अपेक्षित होगा। हालांकि मंगल महाराज के अष्टम भाव में आकर एकादश और द्वितीय भाव को देखने से कुछ अप्रत्याशित धन की प्राप्ति भी हो सकती है और आपको गुप्त धन प्राप्त हो सकता है, फिर भी आर्थिक योजनाएं बनाने के लिए यह समय ज्यादा अनुकूल नहीं है। आप अपनी आर्थिक स्थिति का पूर्ण अवलोकन करने के उपरांत ही कोई बड़ा कदम उठाएं। मित्र एवं परिवार:- यह महीना पारिवारिक जीवन के दृष्टिकोण से अनुकूल रहेगा। देव गुरु बृहस्पति दशम भाव में बैठकर चतुर्थ भाव को पूर्ण दृष्टि से देखेंगे। इसके साथ ही उनकी दृष्टि आपके द्वितीय भाव पर भी रहेगी। इससे पारिवारिक जीवन में सामंजस्य बना रहेगा। आपस में प्रेम भाव रहेगा। माता-पिता का स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा, लेकिन शनि, सूर्य और बुध महीने की शुरुआत में अष्टम भाव में बैठकर आपके द्वितीय भाव को देखेंगे तो मंगल भी 15 मार्च तक सप्तम भाव से और फिर अष्टम भाव से द्वितीय भाव को देखेंगे जिससे कुटुंब के मामलों में कहासुनी, झगड़े, परेशानियां सामने आ सकती हैं। संपत्ति संबंधी कोई विवाद भी जन्म ले सकता है। मासिक राशिफल 2024 भविष्यवाणी कर रहा है कि परिवार की आमदनी को लेकर आपस में कहासुनी होने की स्थिति बन सकती है जिससे कि पारिवारिक माहौल और कुटुंब के लोगों के बीच सामंजस्य का अभाव दिखेगा और अशांति बढ़ सकती है। जहां तक आपके भाई-बहनों का सवाल है तो वे महीने के दूसरे सप्ताह से आप पर प्रेम की वर्षा करेंगे, अपना साथ देंगे, अपना सहयोग देंगे लेकिन वे खुद किसी परेशानी में हो सकते हैं जिसके लिए आपको उनका साथ देना चाहिए।

शुभ रंग : || शुभ नंबर :

  • 68%

    स्वास्थ

  • 59%

    धन सम्पत्ति

  • 74%

    परिवार

  • 95%

    प्रेम

  • 85%

    व्यवसाय

  • %

    वैवाहिक जीवन

अपनी कुंडली बनवाने के लिए और जीवन में आई हर समस्या के समाधान के लिए अभी हमसे संपर्क करें

(+91) 7800038342 , (+91) 7905007376

वयवसायिक समस्याओं के समाधान मिलने से मन को शांति प्राप्त होगी। परन्तु पारिवारिक वाद विवाद हो सकता है। आज के दिन किसी बड़े प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट करने से बचें। कुछ कारणों से आज की दिनचर्या बिगड़ सकती है।

शुभ रंग : || शुभ नंबर :

  • 68%

    स्वास्थ

  • 59%

    धन सम्पत्ति

  • 74%

    परिवार

  • 95%

    प्रेम

  • 85%

    व्यवसाय

  • %

    वैवाहिक जीवन

अपनी कुंडली बनवाने के लिए और जीवन में आई हर समस्या के समाधान के लिए अभी हमसे संपर्क करें

(+91) 7800038342 , (+91) 7905007376