आज ऐसी हर चीज़ से परहेज़ करें, जिससे आपकी शक्ति नष्ट न हो। जो लोग टैक्स चोरी करते हैं आज वो बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। इसलिए आपको यही सलाह दी जाती है कि टैक्स की चोरी न करें। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। कोई आपको दिल से सराहेगा। पेशेवर तौर पर आज का दिन सकारात्मक रहेगा। इसका भरपूर उपयोग करें। दिन के अंत में आज आप अपने घर के लोगों को वक्त देना चाहेंगे लेकिन इस दौरान घर के किसी करीबी के साथ आपकी कहासुनी हो सकती है I
इस सप्ताह आपको उससे कम प्रयासों के बाद ही, सेहतमंद जीवन की प्राप्ति हो सकेगी। क्योंकि इस दौरान सेहत की दृष्टि से, आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। आपकी चंद्र राशि से बृहस्पिति के दूसरे भाव में उपस्थित होने पर इस सप्ताह आपको धन लाभ तो होगा, परंतु आप अपने मनोरंजन पर ज़रूरत से ज़्यादा पैसों का ख़र्च करते दिखाई देंगे। जिसके कारण जिस तेजी से धन आपके हाथ से निकल जाएगा, उसका अंदाज़ा जब आपको होगा तब संभव है की देर हो जाए। इसलिए अपने धन की बचत करना, इस समय आपके लिए सबसे अधिक ज़रूरी रहने वाला है। इस सप्ताह आपको अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को भलीभाँति समझते हुए, उन्हें निभाने की ज़रूरत होगी। क्योंकि यदि आपने उन्हें किसी भी कारणवश अनदेखा किया तो, आप न चाहते हुए भी, अपने परिवार के सदस्यों को नाराज़ कर सकते हैं। इस सप्ताह आपकी कार्य क्षमता और आपके काम की गुणवत्ता देखकर, आपके वरिष्ठ आपसे प्रभावित होंगे और संभव है कि वो किसी मीटिंग में, आपकी दूसरों के सामने खुलकर प्रशंसा भी करें। हालांकि अपनी प्रशंसा सुनकर, अपने अंदर अहंकार न आने दें और उसी रफ़्तार को पकड़कर रखें, जो अपने शुरुआत में पकड़ी थी।
उपाय: आप नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें।
मई का महीना आपको सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। हालांकि मौसम में आ रहा परिवर्तन थोड़ा बहुत प्रभाव डाल भी सकता है। आपके लग्न या राशि के स्वामी उच्च अवस्था में लाभ भाव में रहेंगे। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह अनुकूल स्थिति है लेकिन पहले भाव पर शनि की दृष्टि, पंचम भाव में केतु की प्लेसमेंट और तीसरे भाव में नीच के मंगल की उपस्थिति तथा महीने के पहले हिस्से में पहले भाव पर बृहस्पति का गोचर; थोड़ा बहुत नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। अर्थात कभी कभार मौसम जनित कुछ बीमारियां परेशान कर सकती हैं। सर्दी जुकाम बुखार या लू लगने जैसी कुछ परेशानियां देखने को मिल सकती हैं। खान-पान पर ध्यान रखना भी बहुत जरूरी रहेगा। क्योंकि पेट से संबंधित कुछ परेशानियां भी देखने को मिल सकती हैं। आरोग्यता का कारक ग्रह सूर्य महीने के पहले हिस्से में भले ही उच्च अवस्था में रहेगा लेकिन द्वादश भाव में रहेगा। इस कारण से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता तो जरूरी ही रहेगी। यद्यपि। सूर्य उच्च अवस्था में होने के कारण कोई बड़ी परेशानी आने नहीं देगा लेकिन फिर भी हृदय आदि से संबंधित तकलीफ है जिन लोगों को पहले से है; उन्हें सजग रहना जरूरी रहेगा। महीने के दूसरे हिस्से में सूर्य का गोचर पहले भाव में रहेगा, जो सिरदर्द और बुखार जैसी कुछ परेशानियां दे सकता है। कभी कभार आंखों में जलन इत्यादि की शिकायत भी रह सकती है। ऐसे भी हम कह सकते हैं कि सामान्य तौर पर यह महीना किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या को नहीं आने देगा लेकिन छोटी-मोटी कुछ समस्याएं देखने को मिल सकती हैं, जिनका उल्लेख हमने कर दिया है। ये समस्याएं कुछ समय के लिए आ सकती लेकिन आप जल्दी ही रिकवर हो जाएंगे और सजगता पूर्वक निर्वाह करते हुए आप अपने अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेते रहेंगे।
सलाह: माथे पर नियमित रूप से केसर का तिलक लगाएं। नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें।