menu svg image

TAURUS

आज का राशिफल

Taurus Taurus (वृष) (जिनका नाम दि, चा, झ, थ से शुरू होता है)
ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें और सिर्फ़ ज़रूरी चीज़ें ही ख़रीदें। आपको ज़रूरत है तो बस अपने आँख-कान खुले रखने की। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। दिन को कैसे अच्छा बनाया जाए इसके लिए आपको अपने लिए भी समय निकालना सीखना होगा।

शुभ रंग : पीला || शुभ नंबर : 6

  • 70%

    स्वास्थ

  • 65%

    धन सम्पत्ति

  • 80%

    परिवार

  • 20%

    प्रेम

  • 80%

    व्यवसाय

  • 70%

    वैवाहिक जीवन

अपनी कुंडली बनवाने के लिए और जीवन में आई हर समस्या के समाधान के लिए अभी हमसे संपर्क करें

(+91) 7800038342 , (+91) 7905007376

वृष राशि वालो के मन में नए नए विचार आएंगे आप नयी योजनाए बनायेगे और उन पर चल कर सफतलता भी हासिल करेंगे। यह समय आपको कुछ न कुछ दिलवाने वाला हैं। आप सकरात्मकता से भरपूर रहेंगे। व्यर्थ के तनाव की स्थति निर्मित हो सकती हैं और हो सकता हैं कि व्यर्थ के तनाव की वजह से आप इस समय का आनंद न ले पाएं। तो तनाव से बाहर निकलने के लिए मेडिटेसन करें। यात्रा के योग हैं जिस उद्देश्य से यात्रा कर रहे हैं उन सारे उद्देश्यो में आपको सफलता मिलेगी। यात्रा के दृश्टिकोण से समय बहुत अच्छा हैं। पारिवारिक दृश्टिकोण से समय अच्छा रहेगा। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। ॐ महा लक्ष्म्यै नमः का २१ बार जाप करें।

शुभ रंग : हरा फिरोजी || शुभ नंबर : 5

  • 85%

    स्वास्थ

  • 88%

    धन सम्पत्ति

  • 71%

    परिवार

  • 65%

    प्रेम

  • 92%

    व्यवसाय

  • 90%

    वैवाहिक जीवन

अपनी कुंडली बनवाने के लिए और जीवन में आई हर समस्या के समाधान के लिए अभी हमसे संपर्क करें

(+91) 7800038342 , (+91) 7905007376

स्वास्थ्य: - यह महीना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। मासिक राशिफल 2024 के अनुसार, देव गुरु बृहस्पति आपके द्वादश भाव में और केतु आपके पंचम भाव में बने रहेंगे तथा शनि की दृष्टि पूरे महीने आप के द्वादश भाव पर बनी रहेगी इसलिए यदि आप स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरतते हैं तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और सेहत से जुड़ी समस्याएं आपको पीड़ित कर सकती हैं। महीने की शुरुआत में मंगल की दृष्टि भी आपके द्वादश भाव पर रहेगी इसलिए किसी प्रकार की दुर्घटना के प्रति सावधानी रखनी होगी। महीने का उत्तरार्ध अपेक्षाकृत अनुकूल होगा और स्वास्थ्य में सुधार के योग बनेंगे। यदि आपको कोई समस्या महसूस हो तो तुरंत उसकी जांच करा लें। एक अच्छी दिनचर्या बनाने से आपको स्वास्थ्य लाभ होगा। कैरियर: - करियर के दृष्टिकोण से महीने की शुरुआत में सूर्य, शनि और बुध का आपके दशम भाव में विराजमान होना अनुकूल नहीं है। इस कारण से कार्यक्षेत्र में आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। कई बार ऐसी स्थिति जन्म ले सकती है जिससे आपको लगेगा कि आपके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है। आप अपने काम से असंतुष्ट महसूस करेंगे और इससे आपको नौकरी में कुछ समस्याएं पैदा हो सकती हैं। 14 मार्च को सूर्य आपके एकादश भाव में प्रवेश करेंगे। उसके बाद कार्य क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में आने लगेगी। हालांकि उसके बाद आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों से अच्छा सामंजस्य बिठाए रखने की आवश्यकता पड़ेगी, नहीं तो नौकरी में कुछ समस्याएं बढ़ सकती हैं व्यापार करने वाले जातकों के लिए महीने की शुरुआत अनुकूल रहेगी। व्यापार के सिलसिले में यात्राएं करना आपके लिए लाभदायक साबित होगा। आपके व्यापार में मजबूती आएगी। इस महीने व्यापार को लेकर आप बहुत ज्यादा प्रयासरत नजर आएंगे और उससे आपके व्यापार में अच्छी सफलता देखने को मिल सकती है। व्यक्तिगत संबंध: यदि आपके प्रेम संबंध की बात करें तो पंचम भाव में पूरे महीने केतु महाराज बने रहेंगे जो आपके प्रेम संबंधों में कुछ गलतफहमी उत्पन्न कर सकते हैं। आपसी समझदारी का अभाव और एक दूसरे पर कम विश्वास आपके रिश्ते में तनाव का बड़ा कारण बन सकता है। इसके अतिरिक्त 15 तारीख को मंगल के भी दशम भाव में आ जाने से और वहां से अष्टम दृष्टि पंचम भाव पर डालने से प्रेम संबंधों में तनाव की स्थिति बन सकती है और लड़ाई-झगड़ा हो सकता है। हालांकि शुक्र महाराज की कृपा से कुछ हद तक प्रेम की छींटें भी पड़ती रहेंगी लेकिन आपको अपने रिश्ते को बचाने पर ध्यान देना होगा। विवाहित जातकों के लिए भी महीने की शुरुआत अनुकूल रहेगी। आप अपने जीवन साथी के साथ कहीं दूर घूमने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। किसी खूबसूरत जगह पर घूमने जाकर अपने रिश्ते को और खूबसूरत बनाने का प्रयास रहेगा और उसमें आप काफ़ी हद तक सफल भी रहेंगे। आपके बीच रोमांस भी होगा, प्रेम भी बढ़ेगा लेकिन महीने के उत्तरार्ध में जब 15 तारीख को मंगल भी आपके दशम भाव में शनि के साथ विराजमान हो जाएंगे, तो वह समय आपके वैवाहिक जीवन में कुछ तनाव बढ़ा सकता है। आपके काम और पैसे को लेकर जीवन साथी से झगड़ा हो सकता है। इसको दूर करने के लिए आपको ज्यादा ध्यान अपने काम पर देना चाहिए और कुछ समय के लिए वाद-विवाद से दूर रहना चाहिए। सलाह: - बृहस्पतिवार के दिन चने की दाल का दान करने से लाभ होगा। शुक्रवार के दिन घोड़े को चने की दाल खिलाने से आपके सभी काम बनेंगे। शनिवार के दिन दिव्यांगजनों को भोजन कराएं। प्रतिदिन श्री गणपति अथर्वशीर्ष और श्री सूक्त का पाठ करें। सामान्य फलादेश:- यह मार्च का महीना आपके लिए करियर के क्षेत्र में उतार-चढ़ाव लेकर आने वाला है इसलिए आपको सावधानी रखनी होगी। हालांकि आपकी आमदनी अच्छी रहने से आप की अनेक मुसीबतें दूर हो जाएंगी और आप अपने कामों को फिर से शुरू कर सकते हैं। धार्मिक क्रियाकलापों में भी मन लगेगा। प्रेम संबंधों में तनाव और टकराव की स्थिति बन सकती है जबकि वैवाहिक जीवन में कुछ समस्याओं के बाद प्रेम बना रहने की संभावना दिखती है। इस महीने आपको स्वास्थ्य का थोड़ा ध्यान रखना होगा। आर्थिक योजनाओं को नए सिरे से लागू करने की आवश्यकता महसूस होगी। आमदनी के अनुपात में नियंत्रित खर्च करने की प्रवृत्ति आप रखेंगे। महीने के पूर्वार्ध में यात्रा के योग बनेंगे। वित्त:- आर्थिक दृष्टिकोण से देखें तो पूरे महीने देव गुरु बृहस्पति आपके द्वादश भाव में बने रहेंगे जिससे अच्छे खर्चे होंगे। घर में शुभ कार्यों पर और धर्म संबंधी कार्यों पर खर्च होने के योग बनेंगे। इसके अतिरिक्त अचानक से भी कुछ खर्च उत्पन्न हो सकते हैं जो आपको करने पड़ेंगे लेकिन एकादश भाव में राहु के उपस्थित होने के कारण आपको आमदनी में भी कोई कमी महसूस नहीं होगी और आपकी इच्छा पूर्ति होती रहेगी। 15 तारीख को मंगल के दशम भाव में आने और उससे पहले सूर्य के 14 तारीख को और बुध के साथ 7 तारीख को एकादश भाव में आ जाने से आपकी आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इससे ज्यादा माध्यमों से आपके पास धन प्राप्ति के योग बनेंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होने लगेगी। यदि आपने शेयर बाजार में निवेश किया हुआ है तो आपको 7 तारीख के बाद उससे अच्छा धन प्राप्त हो सकता है। मित्र एवं परिवार: - यह महीना पारिवारिक जीवन में तनाव का कारण बन सकता है। महीने की शुरुआत कुछ हद तक अनुकूल भी रहेगी क्योंकि दूसरे भाव के स्वामी बुध महाराज कुंडली के दशम भाव में विराजमान रहेंगे जिससे पैतृक व्यवसाय करने वालों को लाभ होगा। परिवार के लोगों का सहयोग आपके साथ रहेगा लेकिन दशम भाव में सूर्य, शनि और बुध विराजमान होने और उनकी चतुर्थ भाव पर दृष्टि होने से पारिवारिक जीवन में असंतुष्टि और तनाव का माहौल बन सकता है। परिवार के आपसी संघर्ष में बढ़ोतरी होने की संभावना रहेगी और पिताजी के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है इसलिए उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें। 15 मार्च को मंगल महाराज भी कुंभ राशि में शनि के साथ दशम भाव में रहेंगे जिससे घर-परिवार में झगड़े होने की स्थिति बन सकती है। आपको बहुत ही शांति दिखानी होगी और वाद-विवाद को बढ़ाने से बचना होगा। ऐसा करके ही आप चुनौतियों से बच सकते हैं और घर के माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रख सकते हैं।

शुभ रंग : || शुभ नंबर :

  • 85%

    स्वास्थ

  • 88%

    धन सम्पत्ति

  • 71%

    परिवार

  • 65%

    प्रेम

  • 92%

    व्यवसाय

  • %

    वैवाहिक जीवन

अपनी कुंडली बनवाने के लिए और जीवन में आई हर समस्या के समाधान के लिए अभी हमसे संपर्क करें

(+91) 7800038342 , (+91) 7905007376

व्यावसायिक लाभ के साथ साथ व्यावसायिक विस्तार भी संभव होगा। मित्रों व सहयोगियों से मतभेद हो सकता है। लेखा पत्रों में सुधार करने से किसी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त हो सकता है।

शुभ रंग : || शुभ नंबर :

  • 85%

    स्वास्थ

  • 88%

    धन सम्पत्ति

  • 71%

    परिवार

  • 65%

    प्रेम

  • 92%

    व्यवसाय

  • %

    वैवाहिक जीवन

अपनी कुंडली बनवाने के लिए और जीवन में आई हर समस्या के समाधान के लिए अभी हमसे संपर्क करें

(+91) 7800038342 , (+91) 7905007376