menu svg image

TAURUS

आज का राशिफल

Taurus Taurus (वृष) (जिनका नाम दा,दी, दू , थ, झ, ञ, दे, दो, चा,ची से शुरू होता है)
अगर आपने अपने घर के किसी सदस्य से उधार लिया था तो उसे आज लौटा दें नहीं तो वो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकता है। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। अपना क़ीमती समय सिर्फ़ योजना बनाने में बर्बाद न करें, बल्कि उसकी ओर क़दम बढ़ाएँ और उसपर अमल करना शुरू करें। खाली वक्त्त में कोई पुस्तक पढ़ सकते हैं। हालांकि आपके घर के बाकी सदस्य आपकी एकाग्रता को भंग कर सकते हैं।
  • 8

    भाग्यांक

अपनी कुंडली बनवाने के लिए और जीवन में आई हर समस्या के समाधान के लिए अभी हमसे संपर्क करें

(+91) 7800038342 , (+91) 7905007376

आर्थिक तंगी से बचने के लिए, आपको इस सप्ताह अपने तयशुदा बजट से दूर न जाने की सख्त हिदायत दी जाती है। ऐसे में शुरुआत में ही एक सही आर्थिक योजना का निर्माण करें, जिसमें आप अपने साथी व घरवालों का सहयोग ले सकते हैं, फिर उसे के अनुसार अपने पैसे खर्च करें। आपकी चंद्र राशि से शनि के ग्याकरहवें भाव में होने के कारण रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे जीवन में, कुछ आराम और सुकून देने वाली साबित हो सकती है। इस दौरान आप अपने परिवार को पर्याप्त समय देने में सफल होंगे। ऐसे में उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। इसके लिए उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और उन्हें, आपसे शिकायत करने का मौक़ा न दें। इस सप्ताह व्यापारियों को अपने कारोबार से जुड़ी कोई भी बात, हर किसी से शेयर करने से बचना होगा। क्योंकि आपको इस बात को समझना होगा कि, हर किसी से अपनी योजना साझा करना भी, कई बार आपको बड़ी मुश्किल में डाल सकता है। उच्च शिक्षा की कामना करने वाले विद्यार्थियों को, इस सप्ताह अपनी महत्वाकांक्षा के अनुरूप ही सफलता मिल सकती है।
  • 7

    भाग्यांक

अपनी कुंडली बनवाने के लिए और जीवन में आई हर समस्या के समाधान के लिए अभी हमसे संपर्क करें

(+91) 7800038342 , (+91) 7905007376

वैसे तो कोई बड़ी समस्या नहीं दिखाई दे रही है क्योंकि आपकी राशि के स्वामी अपनी उच्च राशि में होंगे, लेकिन महीने की शुरुआत में 13 तारीख तक वह वक्री अवस्था में रहेंगे जिससे आपको कुछ शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं। इसके अतिरिक्त अष्टम भाव के स्वामी बृहस्पति महाराज जो एकादश भाव के स्वामी भी हैं, आपकी राशि में विराजमान रहेंगे। केतु पंचम भाव में होंगे और एकादश भाव में सूर्य, शनि, शुक्र, बुध और राहु ग्रह विराजमान होंगे जिससे आपको पेट से संबंधित समस्याएं, कानों में दर्द या कानों में संक्रमण जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। मौसम में बदलाव के कारण भी आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। हल्का बुखार, सिर दर्द, जैसी समस्या आपको परेशान कर सकती हैं। अत्यधिक क्रोध करने से और ज्यादा जोर से बोलने से बचें, इससे स्नायु तंत्र पर ज्यादा असर पड़ सकता है। हालांकि, ग्रहों की स्थिति यह बताती है कि आप किसी बड़ी बीमारी की चपेट में आने से तो बच सकते हैं, फिर भी छोटी-मोटी समस्याओं को नजरअंदाज न करें और समय रहते उन पर ध्यान दें। इससे आप स्वयं को तंदुरुस्त बनाए रख पाएंगे। इसके साथ ही प्रतिदिन ध्यान करें, जो आपके मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करने में मदद करेगा। दशम भाव के स्वामी शनि महाराज जो आपके भाग्य भाव के स्वामी भी हैं, पूरे महीने एकादश भाव में सूर्य, बुध, शुक्र और राहु के साथ उपस्थित रहेंगे जिससे कार्यक्षेत्र में आप कड़ी मेहनत करेंगे। आपके ऊपर काम का दबाव तो रहेगा लेकिन आप उससे हार नहीं मानेंगे, बल्कि उस चुनौती को स्वीकार करेंगे और खूब मेहनत करेंगे जिसकी बदौलत कार्यक्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी। हालांकि, आपको बीच-बीच में देखना होगा कि आपके संबंध आपके वरिष्ठ अधिकारियों से न बिगड़ने पाएं। छठे भाव के स्वामी बुध भी एकादश भाव में ही पूरे महीने विराजमान रहने वाले हैं। इससे आपको कुछ समस्याएं हो सकती हैं और वरिष्ठ अधिकारियों से सामंजस्य बिठाने में कुछ परेशानी होगी। हालांकि, देवगुरु बृहस्पति आपकी राशि में उपस्थित होकर आपको सही निर्णय लेने में मदद करेंगे। दूसरे भाव में मंगल महाराज शुरुआत में आपको कुछ गुस्से वाला बनाएंगे, लेकिन 3 तारीख को मंगल तीसरे भाव में चले जाएंगे। ऐसे में, आपके साहस और पराक्रम में बढ़ोतरी होगी और‌ आप खूब मेहनत करेंगे जिससे आपको काम में सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी। मंगल महाराज आपके सातवें भाव के स्वामी भी हैं इसलिए व्यापार के लिए भी अनुकूल परिस्थितियां बन सकती हैं, परंतु आपको जोखिम उठाना होगा। इसी से आप आगे बढ़ पाएंगे और व्यापार के लिए कुछ नया कर पाएंगे। सलाह: आपको अपनी राशि के स्वामी ग्रह शुक्र देव के बीज मंत्र का जाप स्फटिक माला से करना चाहिए। बुधवार के दिन श्री गणपति महाराज को दुर्वांकुर अर्पित करें। भाग्य को प्रबल बनाने के लिए शनि आराधना करना सर्वाधिक लाभदायक रहेगा। आपको बुधवार के दिन काले तिलों का दान करना चाहिए।
  • 85

    भाग्यांक

अपनी कुंडली बनवाने के लिए और जीवन में आई हर समस्या के समाधान के लिए अभी हमसे संपर्क करें

(+91) 7800038342 , (+91) 7905007376


  • भाग्यांक

अपनी कुंडली बनवाने के लिए और जीवन में आई हर समस्या के समाधान के लिए अभी हमसे संपर्क करें

(+91) 7800038342 , (+91) 7905007376