menu svg image

AQUARIUS

मासिक राशिफल

Aquarius Aquarius (कुंभ) (जिनका नाम दा,दी, दू , थ, झ, ञ, दे, दो, चा,ची से शुरू होता है)
व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके सामने नई चुनौतियाँ आएंगी- ख़ास तौर पर अगर आप कूटनीतिक तरीक़े से चीज़ों को नहीं इस्तेमाल करेंगे तो। जब आपसे राय पूछी जाए तो संकोच न करें- क्योंकि इसके लिए आपकी काफ़ी तारीफ़ होगी।
  • 1

    भाग्यांक

अपनी कुंडली बनवाने के लिए और जीवन में आई हर समस्या के समाधान के लिए अभी हमसे संपर्क करें

(+91) 7800038342 , (+91) 7905007376

आपके लिए अपनी सेहत को प्राथमिकता देना ज़रूरी है। इसलिए अपनी ऊर्जा को बचाते हुए, उसे अपनी सेहत में सुधार लाने के लिए इस्तेमाल करें। आपकी चंद्र राशि से शनि के दूसरे भाव में होने के कारण ये सप्ताह आर्थिक जीवन के लिहाज़ से बेहतरीन रहने वाला है। हालांकि वाहन चलाने वाले जातकों को, उसे चलाते समय थोड़ी अधिक सावधानी बरतने की हिदायत दी जाती है। क्योंकि संभव है कि उसके क्षतिग्रस्त होने से, आपको अपना धन उसपर ख़र्च करना पड़े। इस सप्ताह भूल से भी, अपने परिवार के सदस्यों के साथ रुखा व्यवहार न करें। खासतौर से अपने से बड़ों के साथ, मर्यादिर आचरण ही करें। अन्यथा ऐसा न करना, पारिवारिक शांति को भंग कर सकता है। जिससे आपको ही सबसे अधिक मानसिक तनाव की अनुभूति होगी। आपकी चंद्र राशि से बृहस्पंति के पांचवे भाव में उपस्थित होने पर ये सप्ताह अंदरूनी तरोताज़गी और आपके मनोरंजन के लिए, बहुत बढ़िया रहने वाला है। केवल आपको इस पूरे ही हफ्ते हर प्रकार के व्यावसायिक लेन-देन के दौरान, विशेष सावधानी बरतने की ज़रूरत होगी। इसलिए उसको लेकर पहले से अधिक सतर्कता बरतें। उपाय: शनिवार के दिन गरीब लोगों को अन्ने का दान करें।
  • 1

    भाग्यांक

अपनी कुंडली बनवाने के लिए और जीवन में आई हर समस्या के समाधान के लिए अभी हमसे संपर्क करें

(+91) 7800038342 , (+91) 7905007376

मई का महीना सामान्य तौर पर आपके लिए काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। कुछ एक मामलों में छोटे-मोटे व्यवधानों को छोड़ दिया जाए तो सामान्य तौर पर इस महीने आप काफी हद तक अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। सूर्य का गोचर महीने के पहले हिस्से में तीसरे भाव में रहकर आपको अनुकूल परिणाम देना चाहेगा। तो वही महीने के दूसरे हिस्से में सूर्य के परिणाम कमजोर रह सकते हैं। मंगल का गोचर छठे भाव में होने के कारण आपको एवरेज से बेहतर या यू कहे कि काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। बुध ग्रह का गोचर इस महीने आपको मिले जुड़े परिणाम दे सकता है। बृहस्पति का गोचर महीने के पहले पक्ष में औसत वही दूसरे पक्ष में काफी अनुकूल परिणाम दे सकता है। शुक्र का गोचर सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम ही देना चाहेगा। शनि का गोचर अनुकूलता देने में असमर्थ रह सकता है। वहीं राहु केतु के गोचर से भी अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए अर्थात शनि, राहु, केतु के अलावा ज्यादातर ग्रह आपका फ़ेवर करना चाह रहे हैं। इसलिए कुछ कठिनाइयों या व्यवधान के बाद आप लगभग हर मामले में काफी हद तक अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। आपके लाभ भाव के स्वामी बृहस्पति महीने के पहले हिस्से में औसत परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं। तो वहीं महीने के दूसरे हिस्से में बृहस्पति का पंचम भाव में गोचर आपके लाभ के ग्राफ को बढ़ाने का काम कर सकता है। विशेष अनुकूल बात यह रहेगी कि बृहस्पति लाभ भाव के स्वामी होकर लाभ भाव को देखेंगे भी। फलस्वरुप आप जितनी मेहनत करेंगे वैसे परिणाम आपको मिलते रहेंगे। कुछ एक मामलों में परिणाम उम्मीद से ज्यादा अच्छे भी रह सकते हैं। ऐसा भी हो सकता है कि पिछले दिनों आपने जिन कामों को संपन्न किया था और उस समय उसके परिणाम नहीं मिल पाए थे; वो परिणाम अब आपको मिल जाएं। अर्थात लाभ के दृष्टिकोण से महीना काफी हद तक अनुकूल है। जिसमें से महीने का दूसरा हिस्सा और भी अच्छे परिणाम दे सकता है। आपके मामले में एक विशेष बात यह है कि बृहस्पति ही आपके लाभ भाव का स्वामी होता है, बृहस्पति ही आपके धान भाव का स्वामी होता है और बृहस्पति धन का कारक ग्रह तो होता ही है। अतः महीने के पहले हिस्से में आप सभी आर्थिक मामलों में औसत लेवल के परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। तो वहीं महीने के दूसरे हिस्से में बृहस्पति के गोचर के कारण परिणाम काफी अनुकूल और शानदार रह सकते हैं। आप न केवल उस अवधि में अच्छी कमाई कर सकेंगे बल्कि अच्छी बचत भी कर सकेंगे। इतना ही नहीं पहले से बचाए गए धन को या रूपए पैसे को आप बेहतर जगह निवेश भी कर सकेंगे और सुरक्षित भी रख सकेंगे। इस तरह से इस महीने यानी कि मई 2025 में आप आर्थिक मामले में एवरेज से बेहतर या काफी हद तक अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। सलाह: नियमित रूप से मंदिर जाएं और अपने आराध्य की पूजा अर्चना करें। गले में चांदी धारण करें।
  • 90

    भाग्यांक

अपनी कुंडली बनवाने के लिए और जीवन में आई हर समस्या के समाधान के लिए अभी हमसे संपर्क करें

(+91) 7800038342 , (+91) 7905007376


  • भाग्यांक

अपनी कुंडली बनवाने के लिए और जीवन में आई हर समस्या के समाधान के लिए अभी हमसे संपर्क करें

(+91) 7800038342 , (+91) 7905007376