पैसे कमाने के नए मौक़े मुनाफ़ा देंगे। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं।
अपनी आदत में आप कुछ सुधार करने का प्रयास करेंगे, जिसमें आपको सप्ताह के अंत तक सफलता मिलने के योग भी बन सकेंगे। आपकी चंद्र राशि से केतु के ग्यागरहवें भाव में होने के कारण इस सप्ताह आप, आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं। क्योंकि इस दौरान आपको लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं, या ये भी संभावना है की आप इस समय अपनी किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए कुछ धन अर्जित कर सकते हैं। इस सप्ताह संभव है कि घर-परिवार में दूसरे सदस्यों के बीच पारिवारिक कलह हो, जिसके कारण पारिवारिक शांति भंग भी हो सकती है। हालांकि इस दौरान आपको दूसरों के मामलों में दख़ल देने से बचने की ही हिदायत दी जाती है, अन्यथा उनके विवाद में आप भी फँस सकते हैं। अपने बॉस के खराब मिज़ाज के कारण, उनसे जिस बात को लेकर आप अभी तक वार्तालाप करने में असहज महसूस कर रहे थे, वो अवसर आपको इस सप्ताह मिल सकेगा। क्योंकि इस दौरान उनका बढ़िया मिज़ाज, पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा। जिसके कारण अब आप भी उनके समक्ष अपनी बात को लेकर खुलकर, संवाद करते दिखाई देंगे।
उपाय: शनिवार के दिन राहु ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें।
इस महीने सूर्य ग्रह के गोचर क्रमशः आपके सातवें तथा आठवें भाव में रहेंगे। इन दोनों ही भावों में सूर्य के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता लेकिन तुलना करें तो महीने के पहले हिस्से में उच्च अवस्था में होने के कारण सूर्य कुछ अच्छे परिणाम भी दे सकते हैं। मंगल का गोचर दशम भाव में नीच अवस्था में होने के कारण औसत या औसत से कुछ कमजोर परिणाम दे भी सकता है। बुध ग्रह का गोचर इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। बृहस्पति का गोचर महीने के पहले हिस्से में कमजोर तो वहीं दूसरे हिस्से में अनुकूल परिणाम दे सकता है। शुक्र का गोचर औसत लेवल के परिणाम दे सकता है। शनि का गोचर सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। राहु का गोचर पहले महीने के पहले हिस्से में अनुकूल तो वहीं दूसरे हिस्से में कुछ कमजोर परिणाम दे सकता है जबकि केतु का गोचर पहले हिस्से में कमजोर तो वहीं महीने के दूसरे हिस्से में अनुकूल परिणाम दे सकता है। अर्थात राहु केतु से मिले-जुले परिणामों की उम्मीद प्रतीत हो रही है। इस कारण से यह महीना सामान्य तौर पर मिले-जुले परिणाम दे सकता है, जो परिणाम औसत लेवल के रह सकते हैं। कुछ एक मामलों में परिणाम औसत से कमजोर तो वहीं कुछ एक मामलों में औसत से बेहतर भी हो सकते हैं। इसलिए हम मई महीने में मिलने वाले परिणामों को ओवरऑल मिला-जुला कह सकते हैं। आर्थिक मामले की बात करें तो इस महीने आपके लाभ भाव के स्वामी सूर्य महीने के पहले हिस्से में उच्च अवस्था में रहेंगे। ऐसी स्थ्ति में सूर्य ग्रह, येन केन प्रकारेण आपको अच्छा लाभ भी करवा सकते हैं लेकिन महीने के दूसरे हिस्से में सूर्य अष्टम भाव में चले जाएंगे। ऐसे में सूर्य लाभ दिलवाने में कमजोर पड़ सकते हैं। फलस्वरूप लाभ के रास्ते में व्यवधान देखने को मिल सकते हैं।
सलाह: मां दुर्गा की पूजा आराधना करें। कन्याओं का पूजन कर उनका आशीर्वाद लें।