अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। अपने व्यक्तिगत जीवन से थोड़ा समय निकालकर दान-पुण्य के कामों में कुछ समय लगाएँ। इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी, लेकिन इसके लिए अपनी निजी ज़िंदगी को दरकिनार न करें। आपको दोनों पर ही बराबर ध्यान देने की ज़रूरत है। काम के बाद आपके सहकर्मी आपको किसी छोटे घरेलू उत्सव पर आमंत्रित कर सकते हैं। घर पर मिले किसी पुराने सामान को देखकर आज आप खुश हो सकते हैं और सारा दिन उस सामान को साफ करने में बिता सकते हैं।
आप हाल के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं, ऐसे में अभी आराम करना आपके मानसिक जीवन के लिए उचित सिद्ध होगा। इसलिए नयी गतिविधियां और मनोरंजन आपके लिए, विश्राम करें। आपकी चंद्र राशि से बृहस्पलति के बारहवें भाव में उपस्थित होने पर इस सप्ताह योग बन रहे हैं तो, आपका कोई करीबी आप से उधार मांग सकता है। इसलिए अभी ऐसे हर व्यक्ति को नज़रअंदाज़ करना ही आपके लिए बेहतर रहेगा। अन्यथा संभव है कि आपका वो पैसा आपको वापस न मिलें, जिससे आपको बाद में पछताना पड़ेगा। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया सप्ताह के लिए, आपका घर मेहमानों से भर सकता है। इसके साथ ही इस दौरान परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ भी, घर के सदस्यों को ख़ुश रखने में आपकी मदद करेंगी। कार्यस्थल पर किसी से भी तब तक कोई वादा न करें, जब तक आप ख़ुद यह न जानते हों कि आप उसे हर क़ीमत पर पूरा करेंगे। क्योंकि संभव है कि आपके निजी जीवन में चल रही उठा-पथक के कारण, आप किसी कार्य की ज़िम्मेदारी तो लें ले, परंतु उसे समय पर पूरा न कर सकें। उपाय: नियमित रूप से 21 बार 'ॐ चंद्राय नारायण' मंत्र का जाप करें।
आपके पहले भाव में नीच के मंगल की उपस्थिति इस बात का संकेत कर रही है कि इस महीने स्वास्थ्य थोड़ा सा नरम गरम रह सकता है। विशेष कर मौसम में आ रहा बदलाव आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है। आपके शरीर का टेंपरेचर कम या ज्यादा रह सकता है अर्थात सर्दी, जुकाम, बुखार जैसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं। जिन स्थानों पर गर्मी अधिक पड़ती है वहां पर लू लगने का भय भी रह सकता है। अतः मौसम के अनुरूप आपका आचार व्यवहार होना जरूरी रहेगा। नीच का मंगल चोट खरोच आदि का भय भी देता है। अत: वाहन आदि सावधानी पूर्वक चलाना जरूरी रहेगा। यद्यपि दूसरे भाव के स्वामी की अनुकूल स्थिति आपको खाने-पीने के मामले में जागरूक बनाएगी, अतः आप संयमित दिनचर्या अपनाने की कोशिश करेंगे। आरोग्यता का कारक ग्रह सूर्य भी महीने के पहले हिस्से में उच्च का रहेगा, तो वहीं दूसरे हिस्से में लाभ भाव में रहेगा। यह भी आपको आरोग्यता देने का वादा कर रहा है। अर्थात इस महीने जहां मंगल स्वास्थ्य में कमजोरी देने का संकेत कर रहा है तो वहीं बाकी के ग्रह ज्यादातर समय अनुकूल परिणाम देना चाह रहे हैं। इस तरह से हम कह सकते हैं कि स्वास्थ्य थोड़ा सा कमजोर होकर जल्दी से रिकवर हो जाना चाहिए। यदि ऐसी स्थिति में आप संयमित दिनचर्या अपनाएंगे, उचित आहार विहार रखेंगे तो संभवत आप अस्वस्थ होने से बच भी सकते हैं। फिर भी मंगल जैसे ग्रह की स्थिति को देखते हुए हम यही कहेंगे कि स्वास्थ्य के मामले में इस महीने जागरूकता बहुत जरूरी रहेगी। क्योंकि जागरूक रहने की स्थिति में ही आप स्वस्थ को मेंटेन कर सकेंगे। वहीं जरा सी लापरवाही स्वास्थ्य में कमजोरी दे सकती है। ऐसे में स्वास्थ के प्रति जागरुक रहें। योग व्यायाम करते रहें और वाहन इत्यादि सावधानी पूर्वक चलाएं। ऐसा करने की स्थिति में अनुकूलता बनी रहने के योग मजबूत होंगे।
सलाह: मुफ्त में कोई भी चीज स्वीकार न करें। पीपल के पेड़ पर नियमित रूप से जल चढ़ाएं।