एक-दूसरे को फिर से भली-भांति जानने के लिए थोड़ा और वक़्त एक-दूसरे के साथ बिताएँ और ख़ुद की स्नेही जोड़े की छवि को मज़बूत करें। आपके बच्चे भी घर में ख़ुशी और सुकून के माहौल को महसूस कर सकेंगे। इससे आपको एक-दूसरे के साथ व्यवहार में ज़्यादा खुलापन और आज़ादी मिलेगी। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे अंजान लोगों से बात करना ठीक है लेकिन उनकी विश्वसनियता जाने बिना उनको अपने जीवन की बातें बताकर आप अपना वक्त ही जाया करेंगे और कुछ नहीं।
इसके लिए बेहतर ये भी होगा कि बाहर से खाना मंगवाने की जगह, घर पर ही बना भोजन खाएं और भोजन को हजम कराने के लिए, रोज़ाना करीब 30 मिनट तक चलें। यदि आप सरकारी क्षेत्र में काम कर रहे हैं, तो ये सप्ताह आपके लिए महत्वपूर्ण व बेहतर होने वाले हैं। क्योंकि इन समय के दौरान आपको सरकार से लाभ और पुरस्कार मिलने की संभावना बनेगी, जिससे आपको अच्छे स्तर पर मुनाफ़ा मिलेगा। इस सप्ताह ज़रूरत पड़ने पर जब-जब आप खुद को अकेला महसूस करेंगे तो, उस समय आपके माता-पिता आपको अपना आशीर्वाद देते हुए, आपका मनोबल बढ़ाने का कार्य करेंगे। इससे आपका पारिवारिक जीवन सुचारु ढंग से चलता रहेगा। इस सप्ताह आपके शत्रु और विरोधी, लाख कोशिशों के बाद भी आपको हानि नहीं पहुंचा सकेंगे। जिससे आपका कार्यस्थल पर रुतबा और अधिक बढ़ेगा और आप अपनी मेहनत और कार्य क्षमता के बल पर, हर विपरीत परिस्थिति को भी अपने पक्ष में करने में सफल होते हुए, निरंतर सफलता की रफ़्तार पकड़ते दिखाई देंगे। इस दौरान आईटी, इंजीनयरिंग, आदि की पढ़ाई कर रहे छात्र, कम मेहनत के बाद भी अच्छे परिणाम हासिल कर सकेंगे।
उपाय: नियमित रूप से 21 बार 'ॐ बृहस्प,ताये नम:' मंत्र का जाप करें।
मई का महीना सामान्य तौर पर आपके लिए मिले-जुले परिणाम दे सकता है। जिसमें महीने का दूसरा हिस्सा काफी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। इस महीने सूर्य का गोचर महीने के पहले हिस्से में उच्च अवस्था में पंचम भाव में रहेगा। एक ओर जहां उच्च का होना अच्छी बात है, वहीं पंचम भाव में सूर्य के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता। ऐसे में सूर्य आपको एवरेज या मिले जुले परिणाम दे सकते हैं जबकि महीने के दूसरे हिस्से में सूर्य का गोचर काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। मंगल का गोचर अष्टम भाव में नीच अवस्था में रहेगा। अतः मंगल से अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। बुध ग्रह का गोचर 7 मई तक चतुर्थ भाव में वहीं 7 मई तक पंचम भाव में रहेगा जबकि बाद में छठे भाव में रहेगा। अतः बुध ग्रह से इस महीने मिले-जुले परिणामों की उम्मीद रखी जा सकती है। बृहस्पति महीने के पहले हिस्से में कमजोर तो वहीं दूसरे हिस्से में काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। शुक्र का गोचर सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। शनि का गोचर इस महीने कोई विशेष अनुकूलता नहीं दे सकेगा। वहीं राहु का गोचर महीने के पहले हिस्से में कमजोर तो दूसरे हिस्से में अच्छे परिणाम दे सकता है। केतु का गोचर इस महीने अनुकूलता देने में असमर्थ रहेगा। अर्थात मई महीने आपको मिले-जुलाई परिणाम मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं। जिसमें से महीने का पहला हिस्सा कुछ कमजोर तो वहीं दूसरा हिस्सा अनुकूल परिणाम दे सकता है। मंगल ग्रह के गोचर की बात करें तो भले ही मंगल आठवें भाव में रहे लेकिन लाभ भाव को देखकर कि वह भी अनुकूलता देना चाहेगा। भाग्य स्थान के स्वामी सूर्य का गोचर भी महीने के पहले हिस्से में आपके लाभ भाव पर दृष्टि डालेगा। अर्थात इस महीने कर्म के अनुसार लाभ मिलने की अच्छी संभावना है। पिछले दिनों किए गए प्रयत्न भी महीने के पहले हिस्से में आपको लाभान्वित कर सकते हैं। इस महीने धन भाव के स्वामी शनि की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। स्वाभाविक है कि बचत के मामले में महीना थोड़ा सा कमजोर रह सकता है। दूसरे भाव पर मंगल की दृष्टि भी बचाए हुए धन को खर्च करवाने का काम कर सकती है। हालांकि धन का कारक बृहस्पति येअन केन प्रकारेण आपका सहयोग करना चाहेगा। कहने का तात्पर्य यह कि यह महीना लाभ के दृष्टिकोण से काफी हद तक अनुकूल रहेगा। तुलना करें तो महीने का दूसरा हिस्सा और ज्यादा लाभ करवा सकता है। क्योंकि धन के कारक बृहस्पति की दृष्टि महीने के दूसरे हिस्से से आपके लाभ भाव पर हो जाएगी, जो विभिन्न माध्यमों से आपको लाभ करवाना चाहेगी। यदि आप व्यापार व्यवसाय से जुड़े हुए व्यक्ति हैं तो आमदनी के माध्यम एक से अधिक हो सकते हैं। वहीं नौकरीपेशा लोगों के इंक्रीमेंट इत्यादि की संभावनाएं मजबूत होगी लेकिन बचत के मामले में महीना कुछ कमजोर परिणाम दे सकता है। धन को बचाने के लिए आपको कुछ हद तक कंजूस बना पड़ सकता है अथवा पहले से बचाए हुए धन को सुरक्षित रखने के लिए आपको कुछ नई युक्तियां अपनानी पड़ सकती हैं।
सलाह: नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें। सूर्य भगवान को नियमित रूप से कुमकुम मिला हुआ जल चढ़ाएं।