menu svg image

CAPRICORN

वार्षिक राशिफल

Capricorn Capricorn (मकर) (जिनका नाम दा,दी, दू , थ, झ, ञ, दे, दो, चा,ची से शुरू होता है)
माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। ऐसा कोई जिसे आप जानते हैं, आर्थिक मामलों को ज़रूरत से ज़्यादा गंभीरता से लेगा और घर में थोड़ा-बहुत तनाव भी पैदा होगा। कार्यक्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए अपनी क्षमताओं को मांजने की कोशिश करें। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा नहीं रहेगा क्योंकि कई मामलों में आपसी असहमति रह सकती है; और इससे आपके रिश्ते कमजोर होंगे।
  • 4

    भाग्यांक

अपनी कुंडली बनवाने के लिए और जीवन में आई हर समस्या के समाधान के लिए अभी हमसे संपर्क करें

(+91) 7800038342 , (+91) 7905007376

आपको स्वंय पर विश्वास करना होगा कि, ख़ुद पर यक़ीन ही बहादुरी की असली पहचान होती है। क्योंकि ये बात शायद आप भी अच्छी तरह समझते हैं कि, इसी के बल पर आप लम्बे वक़्त से चली आ रही अपनी बीमारी से निजात पा सकते हैं। यदि शादीशुदा हैं तो, दांपत्य जातको को इस सप्ताह की शुरुआत से ही अपनी संतान का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। क्योंकि आशंका है कि उनकी खराब सेहत के चलते आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। इससे आने वाले समय में आपकी आर्थिक स्थिति खराब होने के योग भी बनेंगे। अपनी नई परियोजनाओं के लिए, अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। इसके लिए आपको शुरुआत में ही अपनी हर योजना के बारे में, अपने माता-पिता को सबकुछ बताने और उसपर उनका विचार जानने की ज़रूरत होगी। आपकी चंद्र राशि से शनि के तीसरे भाव में होने के कारण इस सप्ताह करियर में आगे बढ़ने की आपकी चाहत, आपके रवैया को थोड़ा ज़िद्दी और मतलबी बना सकती है। जिसके परिणामस्वरूप व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों ही पहलुओं पर आपको बहुत-सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपने स्वभाव को थोड़ा नम्य रखने की कोशिश करें और कोई भी निर्णय लेने से पहले दूसरों द्वारा दी गयी राय और मशवरे को अमल में लें। उपाय: शनिवार के दिन गरीब लोगों को चावल का दान करें।
  • 6

    भाग्यांक

अपनी कुंडली बनवाने के लिए और जीवन में आई हर समस्या के समाधान के लिए अभी हमसे संपर्क करें

(+91) 7800038342 , (+91) 7905007376

मई 2025 का महीना सामान्य तौर पर आपके लिए एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। हालांकि कुछ एक ग्रहों के कारण संघर्ष का लेवल थोड़ा सा बढ़ सकता है लेकिन संघर्ष के फलस्वरुप परिणाम फ़ेवर के मिलने की अच्छी उम्मीदें हैं। सूर्य का गोचर महीने के पहले हिस्से में आपके चतुर्थ भाव में तथा दूसरे हिस्से में पंचम भाव में रहेगा। सूर्य के ये दोनों ही गोचर अच्छे नहीं कहे जाएंगे। मंगल का गोचर आपके सप्तम भाव में रहेगा और नीच अवस्था में रहेगा। यह भी अनुकूल स्थिति नहीं है। बुध का गोचर महीने की शुरुआत और महीने की आखिर में अनुकूल नहीं है लेकिन 7 मई से लेकर 23 मई के बीच आपके पक्ष में रहेगा। अर्थात अधिकांश समय बुध के द्वारा अनुकूल परिणाम दिए जाएंगे। बृहस्पति महीने के पहले हिस्से में अनुकूल तो वहीं दूसरे हिस्से में कमजोर परिणाम दे सकते हैं। शुक्र का गोचर पूरे महीने अनुकूलता देने का संकेत कर रहा है। शनि का गोचर भी सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम देता रहेगा। राहु का गोचर महीने के पहले से में अनुकूल तो वहीं दूसरे हिस्से में कमजोर परिणाम दे सकता है। केतु के गोचर से अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। इस तरह से हम सभी ग्रहों के गोचरों की स्थितियों को देखने के पश्चात यह अनुमान लगा रहे हैं कि यह महीना आपको कुल मिलाकर एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। भले ही जीवन के कुछ पहलुओं में संघर्ष या परेशानियां देखने को मिलें लेकिन आप येन केन प्रकारेण विषम परिस्थितियों पर नियंत्रण पाकर स्वयं को सफलता का हिस्सेदार बना सकेंगे। तुलना करें तो दूसरे भाग की तुलना में महीने का पहला भाग ज्यादा अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। इस महीने आपके लाभ भाव के स्वामी मंगल नीच अवस्था में रहेंगे। साथ-साथ मंगल सप्तम भाव में गोचर कर रहे हैं, ज्योतिषीय दृष्टिकोण से इसे अच्छा गोचर नहीं माना जाता। अतः इस महीने लाभ के मार्ग में कुछ व्यवधान देखने को मिल सकते हैं। जरूरी नहीं कि इस महीने किए गए कर्म तुरंत ही अपने परिणाम दे दें। इसलिए इस महीने गीता के ध्येय वाक्य को पूरी तरह से आत्मसात करना ही संतुष्टि दायक रहेगा। अर्थात “कर्म करिए फल की चिंता फिलहाल मत करिए”। देर सवेर इस समय किए गए काम आपको अपना परिणाम दे देंगे। धन भाव के स्वामी की स्थिति इस महीने अनुकूल है। अतः जितनी भी कमाई होगी आप उसे फिजूल खर्च नहीं करेंगे। बल्कि उसे बढ़ाने की कोशिश करेंगे। पहले से बचाए गए धन को भी आप सुरक्षित रख सकेंगे। हालांकि धन के कारक बृहस्पति की बात की जाय तो वह महीने के पहले हिस्से में आपके लाभ भाव को देख रहा है। अतः लाभ सम्मानजनक लेवल का रहेगा। भले ही आप हंड्रेड परसेंट लाभ न प्राप्त कर सकें लेकिन आपकी मेहनत व्यर्थ भी नहीं जाएगी। वहीं महीने के दूसरे हिस्से में बृहस्पति भी धन बढ़ाने में मददगार बनना चाहेंगे। कुल मिलाकर देखें तो आर्थिक मामले में मई 2025 का महीना आपको बेहतर परिणाम दे सकता है। बस मंगल की कमी के चलते आमदनी के मार्ग थोड़े से बाधित रह सकते हैं अथवा क्रोध या जल्दबाजी में आप लाभ का कुछ हिस्सा व्यर्थ कर सकते हैं। इसलिए इन पहलुओं पर ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। ऐसा करने की स्थिति में आप आर्थिक मामलों में एवरेज या एवरेज से बेहतर परिणाम भी प्राप्त कर सकेंगे। सलाह: कन्याओं का पूजन कर उन्हें मिठाई खिलाएं। प्रत्येक गुरुवार मंदिर में पीले फल चढ़ाएं।
  • 90

    भाग्यांक

अपनी कुंडली बनवाने के लिए और जीवन में आई हर समस्या के समाधान के लिए अभी हमसे संपर्क करें

(+91) 7800038342 , (+91) 7905007376


  • भाग्यांक

अपनी कुंडली बनवाने के लिए और जीवन में आई हर समस्या के समाधान के लिए अभी हमसे संपर्क करें

(+91) 7800038342 , (+91) 7905007376