वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। आप दोस्तों के साथ बेहतरीन वक़्त बिताएंगे, लेकिन गाड़ी चलाते वक़्त ज़्यादा सावधानी बरतें। कामकाज के मामले में आज आपकी आवाज़ पूरी तरह सुनी जाएगी। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा।
इस दौरान किसी संत पुरुष का आशीर्वाद, आपको मानसिक शान्ति प्रदान करेगा। इसलिए किसी सज्जन पुरुष की दैवीय बातें सुनें, क्योंकि इससे आपको संतोष मिलेगा, साथ ही ये बातें आपका ढांढस बंधाएंगी। आपकी चंद्र राशि से राहु के बारहवें भाव में होने के कारण घर की ज़रूरतों को देखते हुए इस सप्ताह आप बिना सही योजना बनाए, अपने जीवनसाथी के साथ घर के लिए कई कीमती सामान की खरीदारी करते हुए धन खर्च कर सकते हैं। इससे भविष्य में आपके आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं, साथ ही आपके मानसिक तनाव में भी वृद्धि होगी। घर का कोई बुजुर्ग जो, स्वास्थ्य हानि के कारण काफी समय से परेशान था, उसके लिए ये सप्ताह विशेष उत्तम रहने वाला है। क्योंकि संभव है कि उन्हें अपनी सेहत से जुड़ी किसी गंभीर समस्या से, लम्बे समय के बाद निजात मिल सकेगी। इससे घर-परिवार का वातावरण भी बेहतर होगा। साथ ही घर वाले एक साथ बैठकर रात के खाने का लुफ़्त उठाते हुए, पुरानी अच्छी यादे याद करते दिखाई देंगे। इस सप्ताह आपके लिए अपने साझीदार से संवाद क़ायम करना, बहुत कठिन सिद्ध होने वाला है। ऐसे में यदि व्यापार में विस्तार करना चाहते है तो, आपको अपने अहम को अलग करते हुए, अपने पार्टनर के साथ हर मतभेद को दूर करने की ज़रूरत होगी।
उपाय: आप बुधवार के दिन गरीब बच्चों को स्कूैल की किताबें दान में दें।
कन्या राशि वालों! मई का महीना सामान्य तौर पर आपके लिए मिले जुले या औसत लेवल के परिणाम दे सकता है। सूर्य का गोचर इस महीने आपके लिए क्रमशः आठवें भाव और भाग्य भाव में रहेगा। सामान्य तौर पर ये दोनों ही गोचर अनुकूल नहीं कहे जाएंगे। मंगल का गोचर लाभ भाव में होने के कारण बहुत अच्छा कहा जाएगा लेकिन नीच का होने के कारण अच्छाइयों के ग्राफ में कुछ कमी देखने को मिल सकती है। फिर भी हम मंगल ग्रह से एवरेज से बेहतर परिणामों की उम्मीद रख सकते। बुध ग्रह का गोचर इस महीने दो बार अपनी स्थिति बदलने वाला है। अतः बुध ग्रह से औसत या औसत से थोड़े से कमजोर परिणाम की उम्मीद रखनी चाहिए। बृहस्पति ग्रह महीने के पहले हिस्से में अनुकूल तो वहीं दूसरे हिस्से में थोड़े से कमजोर परिणाम दे सकता है। शुक्र ग्रह का गोचर इस महीने औसत लेवल के परिणाम दे सकता है जबकि शनि ग्रह का गोचर कुछ हद तक कमजोर परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। राहु केतु के गोचर महीने के पहले हिस्से में कमजोर तो वहीं महीने के दूसरे हिस्से में औसत लेवल के परिणाम दे सकते हैं। इस तरह से हम कह सकते हैं कि मई 2025 का महीना आपके लिए मिले-जुले परिणाम दे सकता है और ये परिणाम औसत लेवल की रह सकते हैं। आर्थिक मामले की बात करें तो क्योंकि आपके लाभ भाव के स्वामी चंद्रमा निरंतर गतिशील रहते हैं और बहुत कम समय में अपनी राशियां बदलते रहते हैं। अतः चंद्रमा के गोचर के आधार पर मासिक फलादेश करना बहुत लंबी प्रक्रिया होती है। ऐसे में हम अन्य ग्रहों की स्थितियों के आधार पर आपके लाभ भाव की समीक्षा करने पर पाते हैं कि मंगल का गोचर पूरे महीने आपके लाभ भाव में रहेगा जो आपको अच्छा लाभ दिलाने का प्रयास करेगा। इस महीने कुछ अप्रत्याशित लाभ भी आपको मिल सकते हैं। यात्राएं फायदेमंद रह सकती हैं। हालांकि मंगल नीच के रहेंगे, अतः यात्राओं के दौरान कुछ कठिनाइयां देखने को मिल सकती हैं अथवा ऐसा भी हो सकता है कि जिस लेवल के लाभ की उम्मीद अपने की हो, लाभ का प्रतिशत उससे कुछ कम रहे लेकिन सामान्य तौर पर मंगल की यह स्थिति आपको लाभ करवाने का काम कर सकती है। धन भाव के स्वामी शुक्र भी इस महीने आपको औसत लेवल के परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में आप अपनी कमाई का कुछ हिस्सा बढ़ाने में कामयाब हो सकेंगे। धन के कारक बृहस्पति की स्थिति महीने के पहले हिस्से में काफी अच्छी रहने वाली है जबकि दूसरा हिस्सा औसत परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। इस तरह से इस महीने यानी कि मई 2025 में आप आर्थिक मामले में एवरेज या एवरेज से बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। विशेषकर इनकम के मामले में इस महीने एवरेज से बेहतर परिणाम मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं जबकि बचत के दृष्टिकोण से महीना औसत परिणाम दे सकता है। इस तरह से हम कह सकते हैं कि सामान्य तौर पर मई के महीने में आप आर्थिक मामले में संतोषप्रद परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
सलाह: बंदरों को गुड़ खिलाएं। नियमित रूप से गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें। काली गाय की सेवा करें।