menu svg image

PISCES

वार्षिक राशिफल

Pisces Pisces (मीन) (जिनका नाम दा,दी, दू , थ, झ, ञ, दे, दो, चा,ची से शुरू होता है)
आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। परिवार के लोगों से अपनी परेशानियां साझा करके आप हल्का महसूस करते हैं, लेकिन कई बार आप अपने अहम को आगे रखकर घर वालों को जरुरी बातें नहीं बताते। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए ऐसा करके परेशानी और भी बढ़ेगी कम नहीं होगी। कामकाजी लोगों को हाल की उपलब्धियों के लिए सहकर्मियों से सराहना और मदद मिलेगी। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा।
  • 8

    भाग्यांक

अपनी कुंडली बनवाने के लिए और जीवन में आई हर समस्या के समाधान के लिए अभी हमसे संपर्क करें

(+91) 7800038342 , (+91) 7905007376

उन लोगों के लिए समय विशेष अच्छा होगा, जिन्हे मोटापे की समस्या है। क्योंकि उन लोगों को इस समय अपनी कुछ परेशानियों से हमेशा-हमेशा के लिए निजात मिल सकेगी। आपकी चंद्र राशि से बृहस्पनति के चौथे भाव में उपस्थित होने पर इस पूरे ही सप्ताह भाग्य और किस्मत, आपके पक्ष में होंगे। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि किसी भी काम में बेवजह की जल्दबाजी न दिखाएं, धैर्य से काम लें और जीवन की प्रक्रिया पर भरोसा करते हुए ही, किसी भी निवेश में अपना धन लगाएँ। इस सप्ताह किसी रिश्तेदार के द्वारा कोई मांगलिक आयोजन, आपके परिवार के ध्यान का मुख्य केन्द्र होगा। इसके साथ ही संभव है कि इस दौरान किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर, आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। व्यावसायिक लिहाज़ पर, आपकी राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा सिद्ध होने की संभावना है। क्योंकि सितारे इस समय पूरी तरह से, आपके पक्ष में नज़र आयेंगे। जिससे आपके पेशे और करियर में आपको, भाग्य और किस्मत का भरपूर साथ मिल सकेगा। उपाय: बृहस्पऔतिवार के दिन वृद्ध ब्राह्मण को अन्नस का दान करें।
  • 8

    भाग्यांक

अपनी कुंडली बनवाने के लिए और जीवन में आई हर समस्या के समाधान के लिए अभी हमसे संपर्क करें

(+91) 7800038342 , (+91) 7905007376

यह महीना सामान्य तौर पर आपके लिए औसत लेवल के परिणाम दे सकता है। सूर्य का गोचर महीने के पहले हिस्से में आपके दूसरे भाव में रहेगा और उच्च अवस्था में रहेगा। सामान्य तौर पर सूर्य के गोचर को दूसरे भाव में अच्छा नहीं माना जाता लेकिन महीने के दूसरे हिस्से में सूर्य का गोचर आपके तीसरे भाव में रहेगा जो आपको अनुकूल परिणाम देना चाहेगा। मंगल का गोचर पूरे महीने पांचवे भाव में रहने वाला है, यह अनुकूल स्थिति नहीं मानी जाएगी। बुध ग्रह का गोचर महीने के शुरुआती सप्ताह में प्रथम भाव में रहेगा तथा 7 मई से लेकर 23 मई तक दूसरे भाव में रहेगा, इसके बाद तीसरे भाव में रहेगा। यानी कि अधिकांश समय बुध आपको अनुकूल परिणाम देना चाहेगा। बृहस्पति का गोचर इस महीने क्रमशः तीसरे और चौथे भाव में रहेगा। बृहस्पति के लिए ये दोनों ही स्थितियां अनुकूल नहीं कही जाएगी। शुक्र का गोचर लगभग पूरे महीने ही अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। शनि का गोचर आपके पहले भाव में अपने ही नक्षत्र में रहेगा। अत: शनि से अनुकूल परिणामों की अधिक उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। राहु केतु के गोचर की बात की जाय तो राहु का गोचर इस पूरे महीने ही अनुकूल परिणाम देने में असमर्थ रहेगा लेकिन केतु का गोचर महीने के दूसरे हिस्से में अच्छे परिणाम दे सकेगा। इस तरह से हम पाते हैं कि इस महीने कुछ ग्रह अनुकूल तो कुछ ग्रह कमजोर परिणाम दे रहे हैं। वहीं कुछ ग्रह मिले-जुले या औसत लेवल के परिणाम दे रहे हैं। इस तरह से आप में 2025 के महीने में औसत लेवल के परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। हालांकि अपने-अपने कर्म के अनुसार परिणाम का लेवल औसत से बेहतर भी रह सकता है। तुलना करें तो पहले भाग की तुलना में महीने का दूसरा भाग ज्यादा अच्छे परिणाम दे सकता है। आर्थिक मामले की बात करें तो इस महीने आपके लाभ भाव के स्वामी शनि प्रथम भाव में अपने ही नक्षत्र में रहने वाले हैं। सामान्य तौर पर यह अनुकूल स्थिति नहीं कही जाएगी लेकिन लाभ का प्रथम भाव से कनेक्शन मेहनत के अनुरूप कम ही सही पर कुछ न कुछ लाभ करवाता रहेगा। यानी कि लाभ भाव का स्वामी कोई बहुत बड़ी उपलब्धि नहीं दिलाएगा लेकिन ऐसा भी नहीं कि वह सब कुछ बाधित करेगा। आप अपनी मेहनत का लगभग आधा हिस्सा प्राप्त करने में कामयाब रहेंगे। हालांकि शनि ग्रह न्याय के ग्रह माने जाते हैं। अतः देर सवेर आपकी यह मेहनत अपना फल देगी परंतु तात्कालिक रूप से मेहनत के अनुरूप लाभ कम मिल सकता है। हालांकि महीने के पहले हिस्से में बृहस्पति आपके लाभ भाव को देखते रहेंगे साथ ही साथ मंगल ग्रह भी पूरे महीने आपके लाभ भाव को देखेंगे। यहां से आवश्यकता के अनुरूप लाभ मिलने की संभावना है प्रतीत हो रही है। अर्थात आपकी जरूरते पूरी होती रहेंगी। इन सभी ग्रह स्थितियों को मिलाकर देखें तो मेहनत के अनुरूप कम ही सही लेकिन लाभ मिलता रहेगा। धन स्थान का स्वामी मंगल ग्रह इस महीने नीच अवस्था में रहेगा। जो धन संचय में परेशानियां उत्पन्न कर सकता है। अर्थात इस महीने होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा बचाने के लिए भी आपको बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। महीने के पहले हिस्से में सूर्य का गोचर भी दूसरे भाव में रहेगा जो इस बात का संकेत कर रहा है इस महीने विशेषकर महीने के पहले हिस्से में धन बचना बड़ा मुश्किल होगा। धन का कारक ग्रह बृहस्पति भी इस महीने औसत लेवल के परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। इस तरह सभी ग्रह स्थितियों को मिलाकर देखने पर हम पाते हैं कि लाभ के मामले में यह महीना औसत लेवल के परिणाम दे सकता है। तो वहीं बचत के मामले में महीना कुछ हद तक कमजोर रह सकता है। सलाह: मंदिर में सूखा हुआ नारियल चढ़ाएं। माथे पर नियमित रूप से केसर का तिलक लगाएं।
  • 70

    भाग्यांक

अपनी कुंडली बनवाने के लिए और जीवन में आई हर समस्या के समाधान के लिए अभी हमसे संपर्क करें

(+91) 7800038342 , (+91) 7905007376


  • भाग्यांक

अपनी कुंडली बनवाने के लिए और जीवन में आई हर समस्या के समाधान के लिए अभी हमसे संपर्क करें

(+91) 7800038342 , (+91) 7905007376